अमित शाह ने दिया नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने का न्यौता

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में फिर से शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में फिर से शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
अमित शाह ने दिया नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने का न्यौता

अमित शाह और नीतीश कुमार (फोटो: पीटीआई)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में फिर से शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

Advertisment

नीतीश कुमार के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में शाह ने उन्हें एनडीए में शामिल होने का आमंत्रण दिया। शाह ने ट्वीट कर कहा, 'मैं जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से कल अपने आवास पर मिला। मैंने उन्हें राजग में फिर से शामिल होने का आमंत्रण दिया है।'

बीजेपी और जेडीयू के बीच 17 वर्षो का गठबंधन 2013 में नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव 2014 के लिए प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनाए जाने से ठीक पहले टूट गया था।

नीतीश ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के साथ महागठबंधन तोड़कर बिहार में बीजेपी के साथ नई सरकार बनाई है।

और पढ़ें: Live: मौत के आंकड़ों को लेकर संवेदनशीलता बरते मीडिया: यूपी सीएम

HIGHLIGHTS

  • शनिवार को अमित शाह के आवास पर मिले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
  • इससे पहले बीजेपी और जेडीयू के बीच 17 वर्षो का गठबंधन 2013 में टूटा था

Source : IANS

Nitish Kumar Bihar BJP NDA amit shah
Advertisment