हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को मनाया जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा कि वो अनगिनत बलिदानों के साथ राष्ट्र के निर्माण में योगदान करती हैं।
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत को अपनी लचीली नारी-शक्ति पर गर्व है। वे अनगिनत बलिदानों के साथ राष्ट्र के निर्माण में योगदान करती हैं, साहस, धैर्य और ²ढ़ संकल्प की उनकी व्यक्तिगत कहानियाँ हमारे मन को प्रेरणा से प्रज्जवलित करती हैं। शाह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं उन सभी सशक्त महिलाओं को नमन करता हूं।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल आठ मार्च को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने और अधिकारों की प्रगति का वार्षिक कार्यक्रम है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS