संसद सत्र के शीतकालीन सत्र को बुलाए जाने में देरी किए जाने के सोनिया गांधी के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार किया है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के बाद अब केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह संसद के प्रति कांग्रेस के बढ़ते 'प्रेम' को देखकर आश्चर्य में हैं।
उन्होंने कहा, 'मानसून सत्र के दौरान जब सरकार नोटबंदी पर एक के बाद एक तथ्य पेश कर रही थी, तब कांग्रेस असहज हो गई थी। इस दौरान कांग्रेस संसद से वाकआउट कर गई थी।'
प्रसाद ने आगे कहा, 'संसद की गरिमा के प्रति कांग्रेस का बढ़ता प्रेम देखकर आश्चर्य हो रहा है, हम कांग्रेस से जानना चाहते हैं कि राहुल गांधी कितने समय संसद में रहते हैं।'
और पढ़ें: CWC बैठक, सोनिया गांधी बोलीं, संसद सत्र न बुला, लोकतंत्र का गला घोंट रही मोदी सरकार
बता दें कि सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि, 'सरकार गलतफहमी में है कि वह संसद के सत्र को रोककर अपनी संसदीय जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेगी।'
इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा था कि शीतकालीन सत्र न बुलाकर मोदी सरकार संसदीय लोकतंत्र का गला घोंट रही है।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए कहा था, 'कांग्रेस कह रही है कि एनडीए सरकार संसद के शीतकालीन सत्र से भाग रही है। लेकिन उन्हें नियम पता होना चाहिए कि शीतकालीन सत्र शुरू करने की तारीख और चुनाव की तारीख का आपस में टकराव नहीं होना चाहिए।'
और पढ़ें: शीतकालीन सत्र में 'देरी' पर सोनिया के आरोप पर जेटली ने दिया जवाब, कहा पता होने चाहिए नियम
Source : News Nation Bureau