Advertisment

नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश करेगी भाजपा- अमित शाह के घर हुई महत्वपूर्ण बैठक

नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश करेगी भाजपा- अमित शाह के घर हुई महत्वपूर्ण बैठक

author-image
IANS
New Update
BJP Central

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पार्टी के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर कई नेताओं द्वारा ऐतराज जताने के बाद भाजपा आलाकमान ने डैमेज कंट्रोल को लेकर कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक,पार्टी नाराजगी जताने वाले कुछ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर समायोजित करने के फॉमूर्ले पर विचार कर रही है वहीं पार्टी कुछ नेताओं की मांग को स्वीकार भी कर सकती है।

भाजपा ने मंगलवार को कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था। बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, कर्नाटक चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह के अलावा अन्य कई नेता भी शामिल हुए।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बाकी बची हुई सीटों के साथ-साथ राज्य के राजनीतिक हालात और पहली लिस्ट पर आए पार्टी नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर भी चर्चा हुई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment