भाजपा ने बंगाल सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर किया मंथन

इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, सीटी रवि, डी. पुरंदेश्वरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. सभी महासचिवों ने राज्यों में चुनावी अभियानों को लेकर अपनी राय दी.

इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, सीटी रवि, डी. पुरंदेश्वरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. सभी महासचिवों ने राज्यों में चुनावी अभियानों को लेकर अपनी राय दी.

author-image
Ravindra Singh
New Update
BJP National President JPNadda

जेपी नड्डा ( Photo Credit : फाइल )

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बुधवार की शाम पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में पांच राज्यों को लेकर चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ. आगामी समय में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाड और पुदुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों की अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समीक्षा की. राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में बुधवार की शाम सात बजे से केंद्रीय मुख्यालय पर बैठक शुरू हुई.

Advertisment

इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, सीटी रवि, डी. पुरंदेश्वरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. सभी महासचिवों ने राज्यों में चुनावी अभियानों को लेकर अपनी राय दी.

बंगाल को लेकर हुई एक और बैठक
भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में जहां पांच राज्यों को लेकर चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ, वहीं दूसरी बैठक में सिर्फ पश्चिम बंगाल की चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई. इस बैठक में पश्चिम बंगाल के सभी जोन के इंचार्ज भी बुलाए गए थे. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी बैठक में उपस्थित हुए. पश्चिम बंगाल में दो सौ सीटें जीतने के लिए बूथस्तर की रणनीति पर चर्चा हुई. फरवरी से पार्टी लगातार बड़े नेताओं की सभाएं कराएगी.

राहुल गांधी पर बोला था हमला
आपको बता दें कि इसके पहले जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को लेकर हमला बोलते हुए उनसे 10 सवाल पूछे थे जिस पर पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के यह आरोप लगाने की निंदा की कि वह किसानों को भड़काते हैं और कहा कि वह कौन हैं और मुझे उनकी बात का जवाब क्यों देना चाहिए. उन्होंने नड्डा के ट्वीटों पर सवाल उठाते हुए उनकी आलोचना की. राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, अब जब राहुल गांधी अपनी मासिक छुट्टी से लौट आए हैं, तो मैं उनसे कुछ सवाल करना चाहूंगा.

राहुल गांधी ने नड्डा से मांगा था जवाब
मुझे उम्मीद है कि वह आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब देंगे. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, राहुल गांधी, उनके वंश और कांग्रेस चीन पर झूठ बोलना कब बंद करेंगे? क्या वह इस बात से इनकार कर सकते हैं कि अरुणाचल प्रदेश के हजारों किलोमीटर के पत्थर पंडित नेहरू के अलावा और किसी ने चीन को उपहार में नहीं दिया था?. कांग्रेस चीन के सामने बार-बार आत्मसमर्पण क्यों करती है?

Source : News Nation Bureau

JP Nadda West Bengal west-bengal-assembly-election-2021 West Bengal Assembly Elections BJP Brainstorm for Assembly Election
Advertisment