/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/08/90-MukhtarAbbasNaqvi-5-95.jpg)
मुख्तार अब्बास नकवी ने खड़े किए राहुल गांधी के इंटरव्यू पर सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हैदराबाद में स्थानीय दैनिक अखबार को दिए एक इंटरव्यू के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और उसके अध्यक्ष को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क किया है. बीजेपी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से संपर्क कर दावा किया कि यह पेड न्यूज का एक 'चमकदार उदाहरण' है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मुख्तार अब्बास नकवी और बीजेपी के मीडिया प्रभारी अनिल बलुनी समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने हैदराबाद से प्रकाशित साक्षात्कार की एक प्रति संलग्न करते हुए चुनाव आयोग में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया और कहा, 'साक्षात्कार के माध्यम से रिपोर्टिंग, पेड न्यूज का चमकता हुआ उदाहरण है.
Mukhtar Abbas Naqvi, BJP after meeting Election Commission: We've demanded immediate action against Congress President Rahul Gandhi for influencing voters through paid news under the garb of his interview in a Hyderabad newspaper on 6 December. #TelanganaElections2018pic.twitter.com/ksDWaI8jl2
— ANI (@ANI) December 7, 2018
'चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तेलंगाना और राजस्थान में मतदान से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने अपने इंटरव्यू के माध्यम से मतदाताओं और चुनावी प्रक्रिया को भी प्रभावित करने की कोशिश की है. यह चुनावी सुधारों का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि वह वास्तव में एक पेड न्यूज था.
यह भी पढ़ें- Exit Poll Rajasthan: अब राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की होगी जंग
नकवी ने आगे कहा राहुल गांधी ने अपने इंटरव्यू में एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए दावा किया है कि कांग्रेस सभी 5 राज्यों में चुनाव जीत रही है और बीजेपी हार रही है. नकवी ने कहा, हम राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करते हैं.
Source : News Nation Bureau