/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/06/bjpbkjdvkl-60.jpg)
bjp( Photo Credit : social media )
भारतीय जनता पार्टी ने इस साल 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. भाजपा ने राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया है. वहीं मध्यप्रदेश में भूपेन्द्र यादव को चुनाव प्रभारी की कमान दी गई है. वहीं अश्वनी वैष्णव को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके साथ छत्तीसगढ़ में ओमप्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी और मनसुख मंडाविया को सहप्रभारी और तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव प्रभारी और सुनील बंसल को सहप्रभारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: Modi Surname Case: राहुल गांधी को बड़ा झटका, मोदी सरनेम केस में कोर्ट ने बरकरार रखी सजा
भाजपा ने राजस्थान में आगामी विधानसभा के लिए प्रल्हाद जोशी को बड़ा जिम्मा सौंपा गया है. वहीं गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है. गौरतलब है कि बिश्नोई हरियाणा के नेता रहे हैं. वह कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए. राजस्थान में बिश्नाई समाज का प्रभाव अधिक रहा है. कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई समाज का अगुवा माना जाता है.
चुनाव प्रभारी का इन्हें जिम्मा मिला
छत्तीसगढ़- ओमप्रकाश माथुर
राजस्थान- प्रह्लाद जोशी
मध्य प्रदेश- भूपेंद्र यादव
तेलंगाना- प्रकाश जावडेकर
Source : News Nation Bureau