'बीजेपी भगाओ-देश बचाओ' रैली: तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा - अच्छे 'चाचा' नहीं

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को गांधी मैदान में राजद द्वारा आयोजित 'भाजपा भगाओ-देश बचाओ' रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
'बीजेपी भगाओ-देश बचाओ' रैली: तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा - अच्छे 'चाचा' नहीं

तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को गांधी मैदान में राजद द्वारा आयोजित 'बीजेपी भगाओ-देश बचाओ' रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

Advertisment

उन्होंने कहा कि नीतीश हमारे चाचा थे और रहेंगे परंतु वे अच्छे 'चाचा' नहीं हैं। उन्होंने नीतीश के जेडी (यू) को नकली बताते हुए कहा कि असली जेडी(यू) शरद चाचा का है।

तेजस्वी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'नीतीश जी हमारा साथ छोड़कर भले ही चले गए, लेकिन महागठबंधन टूटा नहीं है। असली जेडी(यू) के नेता हमारे चाचा शरद यादव ही हैं। हमारे चाचा नीतीश जी की आज से उल्टी गिनती शुरू हो गई है।'

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप लोग जो 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' का नारा लगाते थे, वो 'बड़-बड़ मोदी और गड़बड़ मोदी' हैं।'

यह भी पढ़ें: Live: तेजस्वी यादव बोले, साप्रंदायिक ताकतों से रहे सावधान

उन्होंने कहा, 'हमारे प्रिय चाचा नीतीश जी और बीजेपी की आज से उल्टी गिनती शुरू हो गई।' 

उन्होंने कहा, 'आप सब लोग जानते हैं कि चाचा नीतीश ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुक्त भारत बनाएंगे, लेकिन आज संघ की गोदी में जाकर बैठ गए। 'हे राम' की जगह 'जयश्रीराम' कहने लगे। गांधी जी के हत्यारों के साथ जा मिले।'

सृजन घोटाले में नीतीश पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने सवालिया लहजे में कहा कि आज नीतीश कुमार की अंतरात्मा क्यों नहीं जाग रही है, उनकी नैतिकता कहां गई? तेजस्वी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हकीकत है कि नीतीश में कोई नैतिकता नहीं है बल्कि वे बैसाखी के सहारे कुर्सी पर बना रहना चाहते हैं।

'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, जनधन खातों से जुड़े 30 करोड़ नए परिवार

Source : IANS

BJP Bahagao Desh Bachao rally RJD rally
      
Advertisment