/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/29/42-ravinew.jpg)
बीजेपी ने कांग्रेस को आड़ें हाथों लिया
नोटबंदी के बाद लगातार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर हमलावर हैं। इसी को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी और कांग्रेस पर पलटवार किया है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'अब देश के लोग कांग्रेस को नगपालिका चुनाव के लायक भी नहीं समझते हैं।' प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रसाद ने कहा 'कांग्रेस को हर माल अपना कहने की आदत हो गई है उसी चश्में से आज भी वो सबको देखती है।' प्रसाद ने कांग्रेस को चेताते हुए कहा, 'राहुल गांधी को झूठे आरोप लगाने की आदतों से बाज आना चाहिए।'
राहुल गांधी को आड़ें हाथों लेते हुए प्रसाद ने कहा, 'कांग्रेस समर्थक भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी तिलमिलाई हुई है।'
प्रसाद ने कहा, 'हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का महेश शाह जैसे किसी कारोबारी से कोई लेना-देना नहीं है।' कानून मंत्री प्रसाद ने कहा, 'भ्रष्टाचारियों का सरकार या बीजेपी से कोई संबंध नहीं है।'
बीजेपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रसाद के अलावा पीयूष गोयल और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू भी मौजूद थे।नायडू ने कहा, 'विपक्ष का एकमात्र काम आरोप लगाकर भाग जाना है।'
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस को लोग नगरपालिका चुनाव के लायक भी नहीं समझते
- आरोप लगाकर भाग जाना कांग्रेस की आदत
Source : News Nation Bureau