Advertisment

दिल्ली HC से केजरीवाल को राहत नहीं मिलने पर BJP का तंज, सुधांशु त्रिवेदी बोले- कोर्ट ने सबूतों पर फैसला दिया

दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध करार दिया. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने कहा कि आज जो फैसला आया वह जज ने बहुत मेहनत करके दिया और न्याय किया है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
bjp trivedi

सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी सांसद( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

दिल्ली शराब नीति मामले में हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली. केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट में खारिज हो गई. याचिका खारिज होने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.कोर्ट ने सूबतों के आधार पर फैसला सुनाया है. सबूतों से साफ होता है कि शराब नीति मामले में मुख्य सूत्रधार अरविंद केजरीवाल ही थे. बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कोर्ट ने सबूतों के आधार पर फैसला आया है. केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिफ्त है. बार-बार समन मिलने के बाद भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. ये उनके अहंकार को दिखाता है. आज केजरीवाल का अहंकार चूर-चूर हो गया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आप का चेहरा और चरित्र उजागर हुआ है. केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा है.  

हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी को वैध बताया

दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध करार दिया. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने कहा कि आज जो फैसला आया वह जज ने बहुत मेहनत करके दिया और न्याय किया है. कोर्ट ने कहा है कि सबूत मिले हैं. मनी ट्रेल और मनी लॉन्ड्रिंग के भी सबूत मिले हैं. वहीं, उच्च न्यायालय में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गिरफ्तारी गैर कानूनी है लेकिन कोर्ट ने उनकी दलील को खारिज करते हुए कहा कि गिरफ्तारी कानूनी है.

Source : News Nation Bureau

cm kejriwal vs ed Delhi CM Kejriwal delhi Excise Policy Case delhi excise policy Delhi Excise Policy Scam Ed Raid in Delhi Excise Policy CM kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment