पर्रिकर के सचिवालय पहुंचने के बाद बीजेपी का हमला, कहा अब कांग्रेस को खुद का श्राद्ध कर लेना चाहिए

'आज मुख्यमंत्री ने हमसे कार्यालय में मुलाकात की. कुछ लोग हैं जो उनका श्राद्ध करना चाहते थे. वे (कांग्रेस नेता) कहते थे कि वह ठीक नहीं हैं,

'आज मुख्यमंत्री ने हमसे कार्यालय में मुलाकात की. कुछ लोग हैं जो उनका श्राद्ध करना चाहते थे. वे (कांग्रेस नेता) कहते थे कि वह ठीक नहीं हैं,

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पर्रिकर के सचिवालय पहुंचने के बाद बीजेपी का हमला, कहा अब कांग्रेस को खुद का श्राद्ध कर लेना चाहिए

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर (फोटो - ट्विटर)

गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कबराल ने मंगलवार को कहा कि अब अस्वस्थ मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ऑफिस लौट आए हैं तो कांग्रेस नेताओं के लिए यह खुद के 'श्राद्ध' करने का समय है. कबराल ने कहा, 'आज मुख्यमंत्री ने हमसे कार्यालय में मुलाकात की. कुछ लोग हैं जो उनका श्राद्ध करना चाहते थे. वे (कांग्रेस नेता) कहते थे कि वह ठीक नहीं हैं, हम उनका श्राद्ध करेंगे. अब कांग्रेस के इन लोगों को खुद का श्राद्ध करना होगा. ऊर्जा मंत्री, राज्य कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु के अक्टूबर में किए गए कटाक्ष पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. देशप्रभु ने पर्रिकर के नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से लौटने के बाद पर्रिकर पर कटाक्ष किया था.

Advertisment

मुख्यमंत्री पर्रिकर का पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा है और वह पूरा समय अपने निजी आवास में रहते हैं. देशप्रभु ने एक मराठी मुहावरे के हवाले से कहा था, "या तो दिखाओ कि वह (पर्रिकर) जीवित हैं या उनका श्राद्ध करो."

कबराल ने यह भी कहा कि पर्रिकर ने नए साल के दिन राज्य सचिवालय का दौरा किया और अपने डेढ़ घंटे के संक्षिप्त दौरे के दौरान कई मंत्रियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कीं. मुख्यमंत्री पर्रिकर सितंबर के बाद से पहली बार अपने कार्यालय पहुंचे.

कबराल ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्रियों व प्रमुख समर्थकों से मुलाकात की, उन्होंने फाइलों पर हस्ताक्षर किए और उम्मीद है कि वह जल्द ही कैबिनेट की बैठक बुलाएंगे.

Source : News Nation Bureau

BJP congress Goa Manohar Parrikar
      
Advertisment