राहुल अपने गिरेबान में झांके, लोगों को बतायें अगस्तावेस्टलैंड में किसको हुआ फ़ायदा: बीजेपी

वह पहले देश को लूट चुके लोगों की मदद कर रहे हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
राहुल अपने गिरेबान में झांके, लोगों को बतायें अगस्तावेस्टलैंड में किसको हुआ फ़ायदा: बीजेपी

File photo-Getty Image

बीजेपी ने नोटबंदी से पैदा हुए संकट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों के जवाब में अगस्तावेस्टलैंड घोटाले को लेकर उन पर पलटवार किया। पार्टी ने बुधवार को कहा कि पहले वह बताएं कि 2012-13 के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में किन लोगों को लाभ हुआ।

Advertisment

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल की हताशा को समझा जा सकता है। वह पहले देश को लूट चुके लोगों की मदद कर रहे हैं।

शर्मा ने कहा, 'हम आप की हताशा को समझते हैं राहुल गांधी जी, क्योंकि आप उनका सहयोग कर रहे हैं जो अपने कालेधन के जरिए राष्ट्र को नष्ट करने में जुटे हैं।'

उन्होंने कहा, 'वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में चूंकि जांच आपके दरवाजे तक पहुंच गई है, इसलिए आपको पहले यह जवाब देना चाहिए कि 'मोटे माल' से किसको फायदा हुआ?'

उन्होंने कांग्रेस को बीते 48 दिनों में नोटबंदी से हुई मौतों पर राजनीति करने को लेकर चेतावनी भी दी।

ये भी पढ़ें- नोटबंदी पर 10 सवालों से तिलमिलाई बीजेपी ने किया राहुल पर निजी हमला

शर्मा ने कहा, 'जब भी कोई मौत होती है, हमें दुख होता है। लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। राहुलजी आपको कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में हुई हजारों किसानों की मौतों को नहीं भूलना चाहिए।'

Source : IANS

rahul gandhi congress alligation on BJP congress Shrikant Sharma BJP AgustaWestland
      
Advertisment