भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्यसभा भेजे जाने वाले उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।
पार्टी ने आज राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों के रूप में सात केंद्रीय मंत्रियों और एक महासचिव के नाम की घोषणा की जो विभिन्न राज्यों से चुनाव लड़ेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत मध्यप्रदेश से, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार से और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे ।
केंद्रीय मंत्री पुरूर्षोत्तम रूपाला और मनसुश मंडाविश गुजरात से उच्च सदन के लिये चुनाव लड़ेंगे ।
पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे ।
उल्लेखनीय है कि इन सभी सात नेताओं का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है और इनका उच्च सदन के लिये निर्वाचन तय माना जा रहा है।
और पढ़ें: आंध्र प्रदेश को नहीं मिल सकता विशेष राज्य का दर्जा : जेटली
HIGHLIGHTS
- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्यसभा भेजे जाने वाले उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है
- केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली उत्तर प्रदेश से जबकि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार से उम्मीदवार होंगे
Source : News Nation Bureau