Advertisment

BJP ने तीन राज्यों में उपचुनाव को लेकर घोषित किए उम्मीदवार, 3 नवंबर को मतदान

हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को चुना है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
bjp

Bypolls election( Photo Credit : social media )

Advertisment

भाजपा ने हरियाणा, तेलंगाना और यूपी की 1-1 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (BJP Candidates for Bypolls) को लेकर तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इन तीनों सीटों पर तीन नवंबर 2022 को वोटिंग होगी. हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi)  के बेटे भव्य बिश्नोई ( Bhavya Bishnoi)  को चुना है. वहीं तेलंगाना की मुनुगोडे़ सीट से कोमातिरेड्डी रोजगोपाल रेड्डी (Komatireddy) को भाजपा का कैंडिडेट बनाया गया है. यूपी के गोला गाकरननाथ सीट से भाजपा ने अम​न गिरि (Aman Giri) को चुनावी मैदान में उतारा है. इस वर्ष जुलाई में कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया था. वे भाजपा में शामिल हो गए थे. 

भाजपा को ज्वाइन करते ही उन्होंने आदमपुर सीट से इस्तीफा दिया था. इस वजह से यहां पर उपचुनाव हो रहा है. अब इस सीट पर बिश्नोई के बेटे भव्य उपचुनाव के लिए लड़ेंगे. इससे पहले भव्य वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. मगर भाजपा के बृजेंद्र सिंह के सामने उनकी हार हो गई. वह इस चुनाव में तीसरे पायदान पर रहे. उन्हें 1 लाख 84 हजार वोट प्राप्त हुए. आपको बता दें कि भजनलाल वर्ष 1968 से लेकर 1982 तक आदमपुर सीट से विधायक रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी जसमा भी यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं. इसके बाद कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई भी यहां से जीत चुकी हैं.

HIGHLIGHTS

  • यूपी के गोला गाकरननाथ सीट से भाजपा ने अम​न गिरि को उतारा
  • हरियाणा की आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे को चुना
  • तेलंगाना की मुनुगोडे़ सीट से कोमातिरेड्डी रोजगोपाल रेड्डी

Source : News Nation Bureau

Bhavya Bishnoi Adampur Seat Munugode Seat BJP Candidates for Bypolls up-bypolls Aman Giri Kuldeep Bishnoi
Advertisment
Advertisment
Advertisment