Advertisment

मध्यप्रदेश में असल मुद्दों से दूर होती सियासत

मध्यप्रदेश में असल मुद्दों से दूर होती सियासत

author-image
IANS
New Update
BJP and

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव और नगरीय चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है और दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा - कांग्रेस एक दूसरे को घेरने में लगे हैं, मगर जनता के असल मुद्दे सियासी संग्राम से बाहर ही नजर आ रहे हैं।

राज्य में लगभग डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा के चुनाव से पहले पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। यही कारण है कि इन चुनावों में हमलों की धार लगातार तेज होती जा रही है, मुद्दे भी लगातार बदल रहे हैं। आमतौर पर पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में सड़क, बिजली, पानी, किसानी से जुड़े मुद्दो पर चर्चा होती है, मगर इस बार ऐसा नहीं हैं।

बीते कुछ दिनों में राजनीतिक दलों ने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की और लगभग एक सप्ताह तक दोनों ही दल एक दूसरे को इसी मुद्दे पर घेरने की कोशिश करते रहे। ओबीसी को हक न मिलने के लिए दोनों ने एक दूसरे को दोषी ठहराने में कसर नहीं छोड़ी। इसी बीच बीच सच्चा हिंदू कौन नया मुद्दा जोर पकड़ गया। कमलनाथ ने खुद को हिंदू बताया और उस पर गर्व होने की बात कही, तो दूसरी ओर भाजपा ने कमलनाथ को चुनावी हिंदू करार दे दिया।

कुल मिलाकर देखा जाए तो आम जनता से जुड़े मुद्दे बिजली, पानी, महंगाई पर कोई चर्चा नहीं हो रही है बल्कि आरक्षण और असली हिंदू कौन जैसे मुद्दों पर वार पलटवार का दौर चल रहा है। आने वाले दिनों में कौन सा नया मुद्दा सियासी हथियार बन जाए इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं है।

राजनीति के जानकारों की मानें तो देानों दलों के पास जनता के हित में किए गए कामकाज का कोई लेखा-जोखा नहीं है, जिसके बल पर वे जनता को उसका हितैषी बता सकें। लिहाजा वे ऐसे मुद्दों को ज्यादा हवा दे रहे हैं जो भावनात्मक तौर पर अहम हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment