Advertisment

बीजेपी ने लिया यू-टर्न; मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ेगी पार्टी (लीड-1)

बीजेपी ने लिया यू-टर्न; मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ेगी पार्टी (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
BJP and

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य पद के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख है। आखिरी दिन बीजेपी ने भी मेयर के लिए रेखा गुप्ता को मैदान में उतार दिया है। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा स्टैंडिंग कमिटी के मेंबर के लिए बीजेपी की ओर से कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दलाल, पंकज लूथरा उम्मीदवार हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली में मेयर का चुनाव 6 जनवरी को होगा। जिसके लिए मेयर पद के उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। और उनके नामांकन भी दाखिल कर दिए गए हैं। बीजेपी ने भी मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में कमल बागड़ी को मैदान में उतार दिया है। इन दोनों बीजेपी उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।

गौरतलब है कि पहले बीजेपी एमसीडी चुनाव में मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशी को उतारने से मना कर रही थी। लेकिन बीजेपी ने यू-टर्न लेते हुए दिल्ली मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा कर दी। बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार कमल बागड़ी को बनाया है।

आम आदमी पार्टी की ओर से डॉक्टर शैली ओबरॉय, सारिका चौधरी, मोहिना झीलवाल, रविंदर कौर ने मेयर पद के लिए अपना नामांकन कल ही दाखिल कर दिया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment