नोटबंदी के ख़िलाफ़ ममता बनर्जी राष्ट्रपति से करेंगी मुलाकात, सरकार की सहयोगी शिवसेना ने भी दिया साथ

नोटबंदी के खिलाफ कल ममता बनर्जी के मार्च में बीजेपी की सहयोगी दल शिवसेना भी होगी शामिल

नोटबंदी के खिलाफ कल ममता बनर्जी के मार्च में बीजेपी की सहयोगी दल शिवसेना भी होगी शामिल

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नोटबंदी के ख़िलाफ़ ममता बनर्जी राष्ट्रपति से करेंगी मुलाकात, सरकार की सहयोगी शिवसेना ने भी दिया साथ

नोटबंदी के ख़िलाफ़ टीएमसी और शिवसेना राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात (Image source-ANI)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले को ग़लत बताते हुए कहा है कि 500 और 1000 नोट के बदले जाने से आम लोग भिखारी बन गए हैं। सरकार के इस फैसले के ख़िलाफ़ वो बुधवार को अपने 40 सांसदों के साथ राष्ट्रपति से मिलने पहुचेंगी।

Advertisment

ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना भी इस मार्च में हिस्सा लेगी और राष्ट्रपति से मुलाकात करने पहुंचेगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मुलाकात करेगी।

गौरतलब है कि मंगलवार को विपक्षी दलों ने नोटबंदी के मुद्दे पर बैठक की थी। इस बैठक में कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी, आरजेडी, टीएमसी, जेएमएम, आरएसपी, जेडीयू, बीएसपी और सपा शामिल हुई, जबकि आम आदमी पार्टी, डीएमके, एडीएमके और बीजेडी जैसी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया।

इस बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने फ़ैसला किया कि वह बुधवार को राष्ट्रपति से मिलेंगी। वहीं कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल संसद में चर्चा से पहले राष्ट्रपति से मिलने के पक्ष में नहीं हैं।

Sanjay Raut Currency ban Shiv Sena Mamata Banerjee tmc
Advertisment