/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/15/20-mamtaandshivsenamarchagainstnotban.jpg)
नोटबंदी के ख़िलाफ़ टीएमसी और शिवसेना राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात (Image source-ANI)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले को ग़लत बताते हुए कहा है कि 500 और 1000 नोट के बदले जाने से आम लोग भिखारी बन गए हैं। सरकार के इस फैसले के ख़िलाफ़ वो बुधवार को अपने 40 सांसदों के साथ राष्ट्रपति से मिलने पहुचेंगी।
Tomorrow we we will meet the President, the common man is being harassed with this move: WB CM on arrival in Delhi #DeMonetisationpic.twitter.com/gbvHCAHbDc
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016
ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना भी इस मार्च में हिस्सा लेगी और राष्ट्रपति से मुलाकात करने पहुंचेगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मुलाकात करेगी।
Shiv Sena also assured us to join tomorrows meeting with President over the issue of #demonetisation: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/tmteGEEvHc
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016
गौरतलब है कि मंगलवार को विपक्षी दलों ने नोटबंदी के मुद्दे पर बैठक की थी। इस बैठक में कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी, आरजेडी, टीएमसी, जेएमएम, आरएसपी, जेडीयू, बीएसपी और सपा शामिल हुई, जबकि आम आदमी पार्टी, डीएमके, एडीएमके और बीजेडी जैसी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया।
इस बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने फ़ैसला किया कि वह बुधवार को राष्ट्रपति से मिलेंगी। वहीं कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल संसद में चर्चा से पहले राष्ट्रपति से मिलने के पक्ष में नहीं हैं।