/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/19/manmohan-singh-94.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
सोशल मीडिया पर इन दिनों #10YearChallenge का बुखार चल रहा है. फेसबुक पर लोग अपने 10 साल पुराने और अब के फोटो को इस हैशटैग के साथ डाल रहे हैं. अब इससे सियासत कैसे अछूता रह सकता है. मोदी सरकार ने भी #5YearChallenge अभियान शुरू किया है.इस अभियान के जरिए बीजेपी ने पांच साल पहले की यूपीए सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से पांच साल पहले की योजनाओं, कामों का जिक्र किया है. #5YearChallenge में बीजेपी ने यूपीए के दौर की योजनाओं और अपनी पूरी की गईं योजनाओं की तुलना की है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं ने भी बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी इस अभियान का समर्थन किया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 से अबतक शानदार बदलाव किए हैं.
5 वर्षों में किसानों को रबी व खरीफ की फसल के न्यूनतम दामों में बढोत्तरी की गयी, आज देश में हर घर का बैंक खाता है, जिनमें डॉयरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से दलालों पर रोक लगी, कॉमन सर्विस सेंटर की संख्या 3 लाख से अधिक हो गयी #5YearChallengepic.twitter.com/W2x0NePOUl
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) January 18, 2019
इस चैलेंज में बीजेपी ने कई प्रॉजेक्ट का जिक्र करते हुए दावा किया है किय ये प्रॉजेक्ट दशकों से अटके पड़े थे और बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में इसे पूरा किया गया है.
2014 तक ग्रामीण घरों में बिजली कवरेज 70% थी जो 2018 में 95% तक पहुंची है । #5YearChallengepic.twitter.com/2ROa7APHyo
— BJP (@BJP4India) January 18, 2019
तस्वीरों के जरिए बीजेपी ने तत्कालीन यूपीए सरकार को यह चैलेंज दिया है. गैस कनेक्शन, स्वच्छता अभियान, बैंक खाता, बिजली, फसलों की कीमत, सड़क, एफडीआई, सेना के लिए गए आधे-अधूरे कामों से पिछली सरकार पर हमला बोला है
स्वच्छ भारत के अंतर्गत महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिली। #5YearChallengepic.twitter.com/znSmLkj2CU
— BJP (@BJP4India) January 18, 2019
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी बीजेपी सरकार ने मनमोहन सरकार को चैलेंज दिया.
Here is our #5YearChallenge.
— BJP (@BJP4India) January 18, 2019
Affordable housing for all through Pradhan Mantri Awas Yojana. pic.twitter.com/tVKXQ1sVfp
बीेजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में यूपीए सरकार को घेरा. फोटो शेयर करते हुए लिखा भ्रष्टाचार बनाम विकास (Scams Vs Vikas)
Here is our #5YearChallenge.
— BJP (@BJP4India) January 18, 2019
Scams Vs Vikas pic.twitter.com/U9JFFRSzgS
घर-घर एलपीजी कनेक्शन मोदी सरकार ने अपने इस योजना के जरिए मनमोहन सरकार पर निशाना साधा. तस्वीर शेयर करते हुए लिखा Door-step delivery of LPG cylinder.
Here is our #5YearChallenge.
— BJP (@BJP4India) January 18, 2019
Door-step delivery of LPG cylinder. pic.twitter.com/9JmZ8amgp8
#5YearChallenge में भारत के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल बोगीबील पुल का भी जिक्र किया गया है. एक कार्टून में बोगीबील पुल की अधूरी तस्वीर पेश की गई है और दूसरे में पुल के पूरा होने की तस्वीर पेश की गई है.
Here is our #5YearChallenge.
— BJP (@BJP4India) January 18, 2019
Bogibeel Bridge, which was pending for decades, eventually saw the light of day under Modi government. pic.twitter.com/V4DD0hz1Z0
इस चैलेंज में मोदी सरकार ने कुंभ को लेकर भी यूपीए सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए.
Here is our #5YearChallenge.
— BJP (@BJP4India) January 18, 2019
In 2013, only Rs. 1,300 crore were allocated for Kumbh.
In 2019, Rs. 4,200 crore budget provided for Kumbh 2019. pic.twitter.com/5m0dVQTJu0
#5YearChallenge में मोदी सरकार ने खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि का जिक्र किया.
खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि। #5YearChallengepic.twitter.com/o2NHnedlTP
— BJP (@BJP4India) January 18, 2019
#5YearChallenge में मोदी सरकार ने हर घर बैंक खाते का भी जिक्र किया और मनमोहन सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया.
2014 तक भारत के सिर्फ 50% घरों के पास बैंक खाता था।
— BJP (@BJP4India) January 18, 2019
2018 तक लगभग हर घर को बैंक खातों से जोड़ा दिया गया है। #5YearChallengepic.twitter.com/1ij8RXVLnd
मोदी सरकार ने बताया कि 2014 तक 84 हजार कॉमन सर्विस सेंटर थे. जो 2018 में बढ़कर 3 लाख से ज्यादा हुए.
2014 तक 84 हजार कॉमन सर्विस सेंटर थे ।
— BJP (@BJP4India) January 18, 2019
2018 में बढ़कर 3 लाख से ज्यादा हुए। #5YearChallengepic.twitter.com/EyPqxzZbIq
ग्रामीण स्वच्छता कवरेज 2014 तक भारत में केवल 38% लोगों तक शौचालयों की पहुंच थी, जो 2018 में 95% तक पहुंची. मोदी सरकार ने अपनी ये उपलब्धि गिनवाई.
ग्रामीण स्वच्छता कवरेज: 2014 तक भारत में केवल 38% लोगों तक शौचालयों की पहुंच थी, जो 2018 में 95% तक पहुंची। #5YearChallengepic.twitter.com/f9CTc3kISK
— BJP (@BJP4India) January 18, 2019
गैस कनेक्शन को लेकर भी बीजेपी ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की गई है. जिसमें बताया गया कि 2014 में मात्र 55 प्रतिशत घरों में सिलेंडर था जब अब 2018 में बढ़कर 90 प्रतिशत घरों में पहुंच गया है.
2018 में गैस कनेक्शन कवरेज बढ़कर 90% हो गया, जो 2014 तक मात्र 55% था। #5YearChallengepic.twitter.com/luNR7XlyGX
— BJP (@BJP4India) January 18, 2019
लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में बीजेपी ने पांच साल की चुनौती देकर कांग्रेस को घेरा है.देखना है कि कांग्रेस अध्यक्ष इस चैलेंज को कैसे लेते हैं और इसका क्या जवाब देते हैं.