भारी मतों से जीतकर आए बीजेडी सांसद लडू किशोर स्‍वैन का निधन, किडनी की बीमारी से थे ग्रसित

क्रोनिक किडनी की शिकायत के चलते एक दिन पहले रात में उन्‍हें भुवनेश्‍वर के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

क्रोनिक किडनी की शिकायत के चलते एक दिन पहले रात में उन्‍हें भुवनेश्‍वर के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
भारी मतों से जीतकर आए बीजेडी सांसद लडू किशोर स्‍वैन का निधन, किडनी की बीमारी से थे ग्रसित

लडू किशोर स्‍वैन (फोटो : ANI)

ओडिशा के बीजेडी सांसद लडू किशोर स्‍वैन का 71 साल की आयु में निधन हो गया. वह बीजेडी के टिकट पर पिछले लोकसभा चुनाव में अस्‍का लोकसभा सीट से चुने गए थे. क्रोनिक किडनी की शिकायत के चलते एक दिन पहले रात में उन्‍हें भुवनेश्‍वर के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.  2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी के लडू किशोर स्वैन अस्‍का सीट से सवा तीन लाख की मार्जिन से जीते थे. लडू किशोर स्वैन को 5 लाख 41 हजार 473 वोट मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रहे श्रीलोकनाथ रथ को 2 लाख 29 हजार 476 वोट मिले. इस सीट से बीजेपी ने भी अपनी चुनौती पेश की, लेकिन पार्टी का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा. पार्टी उम्मीदवार महेश चंद्र मोहंती को 67 हजार 361 वोट मिले. AAP ने भी यहां से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा और 11 हजार वोट हासिल किए. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 63.62 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Advertisment

71 साल के लडू किशोर स्वैन की लोकसभा में यह पहली पारी थी. गंजाम जिले के निवासी लडू किशौर स्वैन सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं. 2 बेटों और एक बेटियों के पिता लडू किशोर स्वैन सांसद बनने से पहले पंचायत और जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके थे.

16वीं लोकसभा में लडू किशोर स्वैन सदन की 287 बैठकों में हाजिर रहे. सदन में उपस्थिति का इनका आंकड़ा 89.41 प्रतिशत रहा. सदन में इन्होंने 56 सवाल पूछे गए. बीजेडी सांसद स्वैन अबतक लोकसभा की 15 डिबेट्स में हिस्सा ले चुके थे. सांसद निधि फंड के तहत इन्होंने 16.64 करोड़ रुपये विकास के अलग अलग कामों पर खर्च किए.

odisha Ladu Kishore Swain Kidney Ailment BJD MP Bhuwaneshwar Apollo Hospital
      
Advertisment