स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों का पक्षधर है बीजद : मुख्यमंत्री पटनायक

विधानसभा के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर बीजू जनता दल के विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए पटनायक ने उक्त बातें कहीं. सत्र कल से शुरू होना है.

विधानसभा के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर बीजू जनता दल के विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए पटनायक ने उक्त बातें कहीं. सत्र कल से शुरू होना है.

author-image
nitu pandey
New Update
Naveen Patnaik

नवीन पटनायक ( Photo Credit : फाइल फोटो)

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने संबंधी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराने पर जोर देगी. बीजद ने राज्यसभा में कृषि विधयेकों का विरोध किया था.

Advertisment

विधानसभा के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर बीजू जनता दल के विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए पटनायक ने उक्त बातें कहीं. सत्र कल से शुरू होना है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच 29 सितंबर से विधानसभा का सात दिवसीय सत्र आहूत किया गया है.

इसे भी पढ़ें:रेलवे 10 से 35 रुपए तक किराए में कर सकती है बढ़ोतरी, जानें इसके पीछे की वजह

सत्र सात अक्टूबर को समाप्त होगा. पटनायक ने कहा, ‘‘बीजद किसानों के जीवन में समृद्धि लाने वाले किसी भी कदम के पक्ष में है. हम न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराने के लिए लड़ाई तारी रखेंगे. इससे किसानों को लाभ होगा.’’ 

Source : Bhasha

Naveen patnaik Modi Government BJP
Advertisment