/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/06/90-biplav.jpg)
विप्लव कुमार देव
त्रिपुरा चुनाव में बीजेपी का कमल खिलने और वामपंथी दल सीपीएम को पटखनी देने के बाद सीएम के नाम पर मुहर लगा दी है। त्रिपुरा में बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष विप्लव कुमार देव को सीएम बनाने का फैसला लिया है। त्रिपुरा में 9 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होगा।
वहीं बीजेपी ने अपने सहयोगी दल आईपीएफटी और आदिवासी समुदाय को संतुष्ट करने के लिए जिष्णु देव बर्मन को डेप्युटी सीएम बनाने का फैसला लिया है। त्रिपुरा में पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए नितिन गडकरी ने विप्लव देव को सीएम बनाए जाने का ऐलान किया।
आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जिष्णु देव राज्य में बीजेपी के जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं।
और पढ़ें: एक्ट्रेस 'शम्मी आंटी' का निधन, BIG B ने कहा- धीरे-धीरे सब जा रहे हैं
डिप्टी सीएम बनाए जाने के फैसले पर जिष्णु देव ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं। विप्लव जी, मैं और सभी विधायक मिलकर त्रिपुरा को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे और नंबर 1 राज्य बनाने का फ्रयास करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण और आदिवासी विकास राज्य में सबसे अहम मुद्दे हैं, जिन पर काम किए जाने की जरूरत है।'
गौरतलब है कि राज्य की 60 में से जनजाति समुदाय के लिए आरक्षित 20 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 18 पर जीत हाथ लगी है। ऐसे में बीजेपी ने जनजाति समुदाय को मजबूती के साथ अपने साथ जोड़े रखने के लिए यह फैसला लिया है।
त्रिपुरा में बीजेपी और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आइपीएफटी) गठबंधन को 59 सीटों में से 43 सीटों पर जीत मिली है। बीजेपी की झोली में 35 सीटें आईं, जबकि आईपीएफटी 8 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब रही।
और पढ़ें: SFIO ने PNB फर्ज़ीवाड़ा मामले में चंदा कोचर और शिखा शर्मा को भेजा समन
Source : News Nation Bureau