CDS बिपिन रावत के साथ क्रैश के वक्त हेलिकॉप्टर में कौन-कौन था मौजूद?

ये Mi-17V5 हेलिकॉप्टर था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे

ये Mi-17V5 हेलिकॉप्टर था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
bipin rawat

bipin rawat helicopter crash( Photo Credit : twitter)

तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत मौजूद थे. जहां पर यह हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, ये पूरा इलाका काफी सुनसान और जंगल में स्थित है. ये Mi-17V5 हेलिकॉप्टर था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे. सूत्रों के अनुसार, इनमें से 11 की मौत हो गई है. सभी घायलों को पास के अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. ये उन लोगों की लिस्ट है, जो दिल्ली से सुलूर तक सीडीएस बिपिन रावत के साथ सफर कर रहे थे. हालांकि, ये कन्फर्म नहीं किया जा सकता है कि इनमें से कितने लोग उस समय मौजूद थे।

Advertisment

publive-image

जानकारी के अनुसार, इस हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत के साथ  उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं. क्रैश हुए हेलिकॉप्टर  में बिपिन रावत, उनकी प​त्नी एक ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी, एक अन्य अधिकारी और दो पायलट मौजूद थे.अभी तक इस हेलिकॉप्टर क्रैश से तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण ये हादसा हुआ है. अभी घायल लोगों को पास में मौजूद सेना के वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है. 

Source : News Nation Bureau

helicopter-crash cds-gen-bipin-rawat CDS Bipin Rawat
      
Advertisment