logo-image

विमान के पायलट को दिल का दौरा पड़ा, नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

विमान के पायलट को दिल का दौरा पड़ा, नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Updated on: 27 Aug 2021, 10:50 PM

नागपुर:

मस्कट से ढाका जा रहे बांग्लादेश के एक विमान के पायलट को बीच हवा में दिल का दौरा पड़ने के बाद विमान को नागपुर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बोइंग 737 विमान, जिसमें 126 यात्री सवार थे, को सुबह 11.45 बजे से कुछ समय पहले लैंडिंग के लिए मंजूरी दे दी गई और पायलट को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

चिकित्सा आपात स्थिति तब हुई, जब विमान छत्तीसगढ़ के ऊपर से उड़ रहा था और इसने प्राथमिकता लैंडिंग के लिए कोलकाता हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क किया।

अधिकारियों ने कहा कि एटीसी की तरफ से सुझाव दिया कि वह नजदीकी एयरपोर्ट नागपुर पर उतरने की कोशिश करे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.