Advertisment

ढाका-काठमांडू फ्लाइट में तकनीकी खराबी के बाद पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

ढाका-काठमांडू फ्लाइट में तकनीकी खराबी के बाद पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

author-image
IANS
New Update
Biman Bangladeh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

77 यात्रियों को लेकर ढाका से काठमांडू जा रहे बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के एक विमान को तकनीकी खराबी आने के बाद शुक्रवार दोपहर पटना के जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

सूत्रों ने बताया कि यात्री और विमान चालक दल दोनों सुरक्षित हैं। फ्लाइट के पायलट ने समय रहते खराबी का पता लगाया और एटीसी पटना से संपर्क किया, जो उस समय सबसे नजदीक था।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पटना हवाई अड्डे पर बिमान बांग्लादेश एयरवेज की उड़ान संख्या 371 द्वारा आपातकालीन लैंडिंग की पुष्टि की है। खराबी का पता लगाने के लिए एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर तुरंत मौके पर पहुंचे।

पिछले साल भी 185 यात्रियों को लेकर जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को पक्षी से टकराने के बाद पटना हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment