बिल गेट्स ने PM मोदी को लिखा पत्र- Covid-19 से निपटने की तैयारी के लिए की सराहना

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत में कोविड-19 (Covid-19) महामारी से लड़ने में लॉकडाउन और केंद्रित जांच के विस्तार जैसे ‘अग्र सक्रिय कदमों’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व और उनकी सरकार की सराहना की है.

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत में कोविड-19 (Covid-19) महामारी से लड़ने में लॉकडाउन और केंद्रित जांच के विस्तार जैसे ‘अग्र सक्रिय कदमों’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व और उनकी सरकार की सराहना की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Bill Gates PM Modi

बिल गेट्स और पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

विश्व में लगातार कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसी क्रम में भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के पार है. इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने भारत में कोविड-19 (Covid-19) महामारी से लड़ने में लॉकडाउन और केंद्रित जांच के विस्तार जैसे ‘अग्र सक्रिय कदमों’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व और उनकी सरकार की सराहना की है.

Advertisment

यह भी पढे़ंःकेंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी को लिखे पत्र में गेट्स ने कहा है कि वह इस बात से खुश हैं कि भारत सरकार कोविड-19 से लड़ने में अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल कर रही है और उसने कोरोना वायरस का पता लगाने, संपर्कों का पता लगाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को जोड़ने के लिए ‘आरोग्य सेतु’ डिजिटल ऐप शुरू किया है.

गेट्स ने पत्र में लिखा कि हम भारत में कोविड-19 के संक्रमण की दर को रोकने के लिए आपके नेतृत्व और आपके तथा आपकी सरकार द्वारा उठाए गए अग्र-सक्रिय कदमों की सराहना करते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय लॉकडाउन, ‘हॉटस्पॉट’ की पहचान करने, पृथक केंद्रों और देखभाल, स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने और अनुसंधान एवं विकास तथा डिजिटल नवोन्मेष को बढ़ावा देने जैसे कदमों के लिए मोदी सरकार की प्रशंसा की.

यह भी पढे़ंःकोरोना संकट के बीच बोले राहुल गांधी- लोगों की मदद करने के लिए युवा कांग्रेसियों को सलाम, क्योंकि...

अधिकारियों ने गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष को उद्धृत करते हुए कहा कि यह देखकर आपका आभारी हूं कि आप सभी भारतीयों के लिए पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता के साथ अनिवार्य जन स्वास्थ्य संतुलन बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं.

PM modi covid-19 corona-virus coronavirus Microsoft Bill Gates
      
Advertisment