बिलकिस बानो केसः SC ने छह हफ्ते के अंदर गुजरात सरकार से मांगी रिपोर्ट

बिलकिस बानो रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से छह हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बिलकिस बानो केसः SC ने छह हफ्ते के अंदर गुजरात सरकार से मांगी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

बिलकिस बानो रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से छह हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है। बिलकिस बानो ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि दंगों के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिसवालों को दोबारा नौकरी पर बहाल न किया जाए।

Advertisment

मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को छह हफ्ते का समय दिया है। इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा था कि क्या इन लोगों के खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई हुई है।

बता दें कि 3 मार्च 2002 को गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस के साथ दाहोद के पास देवगढ़-बरिया गांव में दंगाइयों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।

इसके बाद बिलकिस और उनके परिवार के सदस्यों पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया था, जिससे उनके परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

gujarat Supreme Court bilkis bano gang rape case
      
Advertisment