Advertisment

पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार लुटेरा घायल, चल रहा था फरार

पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार लुटेरा घायल, चल रहा था फरार

author-image
IANS
New Update
Bike rider

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नोएडा के कोतवाली 58 थाना इलाके के सेक्टर 62 के जयपुरिया रोड के पास बाइक सवार बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस सहित एक बाइक बरामद की है।

घायल बदमाश कि पहचान अमरोहा निवासी अरविंद के रूप में हुई है। एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अरविंद के खिलाफ नोएडा के अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल, चैन स्नैचिंग सहित अन्य धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं। इसके पास बरामद बाइक व अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुई है।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि 58 कोतवाली प्रभारी की अगुवाई में सेक्टर-62 स्थित जयपुरिया रोड के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति उधर से निकला। संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। खुद को घिरा देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस की टीम पर तमंचे से फायर कर दिया और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली बदमाश अरविंद के पैर में लग गई।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के बाकी साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment