Advertisment

बिजनौर : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ का शव बरामद

बिजनौर : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ का शव बरामद

author-image
IANS
New Update
Bijnor Tiger

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ का शव बरामद किया गया। यह जानकारी शनिवार को अधिकारी ने दी।

कालागढ़ के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि वनकर्मियो कि एक टीम कॉर्बेट नेशनल पार्क में गश्त पर थी। गश्त के दौरान टीम को कॉर्बेट नेशनल पार्क की मोरघाटी रेंज के कालू शहीद बीट मे एक बाघ मृत मिला, जिसकी उम्र लगभग 4 से 5 साल थी। उसके सभी अंग सुरक्षित हैं।

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाघ की मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टया से दो बाघों के बीच संघर्ष के बाद मौत हुई हो सकती है। अक्सर प्राकृतावास के दायरे को लेकर बाघों में लड़ाई हो जाती है, जिसकी परिणति एक की जान जाने पर ही होती है। इस बाघ के मामले में भी ऐसा ही प्रतीत होता है।

डीएफओ ने बताया, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैनल के सदस्यों की मौजूदगी में विभागीय पशु चिकित्साधिकारी दुष्यंत कुमार ने बाघ का शव का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद बाघ के शव को जलाकर दिया गया।

बता दें कि बिजनौर जिले के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बीते 40 दिनों में यह तीसरे बाघ की मौत है। 27 अप्रैल को कालागढ़ टाइगर रिजर्व के नलकट्टा में एक बाघ का शव मिला था। इसके बाद 19 मई को पाखरो रेंज के वनों में घायल अवस्था में मिला था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment