यूपी के बिजनौर जिले में मंगलवार को नांगल थाना क्षेत्र के कामराजपुर गांव के पास गन्ने के खेत से एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन ने कहा कि अज्ञात महिला का शव नांगल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कामराजपुर गांव के पास एक गन्ने के खेत में पाया गया, जो संभवत 15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने कहा, पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं।
अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS