उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे मंगलवार को करीब 4 बजे तेज रफ्तार कार व बाइक बीच बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार भाई बहन की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला कार की चपेट में आने से जिन्दगी और मौत से जूझ रही है।
रायपुर देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मेदपुरा सुल्तान निवासी रोहिताश सिंह पुत्र बंटी कुमार अपनी बहन जोनी की दवाई लेने बाइक से स्योहारा गए थे। स्योहारा से दवाई लेकर जब दोनों बंटी कुमार व जोनी बाइक से वापस घर आ रहे थे। उनकी बाइक नगीना बुंदकी मार्ग स्थित ग्राम रावलहेड़ी खजूरी के रेलवे फाटक के पास पहुंची। नजीबाबाद की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बंटी व जोनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे की चपेट में आकर एक महिला छाया भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
ग्रामीणों ने दुर्घटना देख तुरंत ही एंबुलेंस 108 को सूचना दी। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल महिला छाया को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगीना देहात लाया गया, जहां उसकी हालत चितांजनक बनी हुई है। वहीं उसकी हालत बिगड़ता देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नगीना देहात थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गाड़ी गड्ढे में पड़ी है, चालक निवासी पंजाब राजैन्द्र कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
-
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS