logo-image

लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव विरोधियों को हराने के लिए कर रहे हैं 'दुश्मन मारण अनुष्ठान'

बेनामी संपत्ति और बिहार सरकार में विवादों से जूझ रहे लालू यादव के बड़े बेटे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों चुनौतियों से निपटने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं।

Updated on: 03 Jun 2017, 08:42 PM

नई दिल्ली:

बेनामी संपत्ति और बिहार सरकार में विवादों से जूझ रहे लालू यादव के बड़े बेटे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों चुनौतियों से निपटने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं।

तेजप्रताप यादव अपने सरकारी आवास पर दुश्मन मारण अनुष्ठान करवा रहे हैं। आरजेडी के एक नेता के मुताबिक तेजप्रताप ने ज्योतिषियों के कहने पर वास्तुशास्त्र के मुताबिक अपने घर के मुख्य दरवाजे को बदल दिया है। इससे भी जब पेट्रोल पंप और जमीन को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं तो वो अपने आवास पर दुश्मन मारण अनुष्ठान करवा रहे हैं।

तेजप्रताप यादव के इस अनुष्ठान पर निशाना साधते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा, 'तंत्र साधना और ज्योतिषियों से इनके काले कारनामे और भ्रष्टाचार का बचाव नहीं होने वाला है।' मोदी के मुताबिक अब लालू के बेटे को राज्य की जनता पर भरोसा नहीं रह गया है इसलिए अब इन चीजों से बचने के लिए वो तंत्र मंत्र की मदद ले रहे हैं जिससे वो बच नहीं पाएंगे।

ये भी पढ़ें: भारत में मुस्लिम की दूसरी बड़ी आबादी, लेकिन आईएस को नहीं करने दी घुसपैठ: राजनाथ सिंह

सुशील मोदी के मुताबिक तेजप्रताप यादव रात 8 बजे से 11 बजे तक सरकारी आवास परिसर में बने झोपड़ी में दुश्मन मारण जाप करते हैं जिसके लिए दरभंगा से तांत्रिक को बुलाया गया है। तेजप्रताप यादव ने ज्योतिषियों के कहने पर पुरानी गाड़ी छोड़कर 37 लाख रुपये में नई गाड़ी खरीद ली है।

सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि ये तंत्र मंत्र मुझे हराने के लिए हो रहा है लेकिन इससे वो डरेंगे नहीं और सच्चाई को सामने लाते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 4 घायल