logo-image

नीतीश के 'सुशासन' में अपराधी हुए बेलगाम, मुजफ्फरपुर में अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार को मारी गोली

मुजफ्फरपुर में एक पत्रकार को गोली मारने की खबर सामने आ रही है.

Updated on: 18 Jan 2019, 09:59 PM

नई दिल्ली:

बिहार में नीतीश कुमार के राज में अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं और बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहें है. सूबे के मुख्यमंत्री के सुशासन को चैलेंज देते हुए बदमाशों ने एक बार फिर घटना को अंजाम दिया. मुजफ्फरपुर में एक पत्रकार को गोली मारने की खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने फिरोज अख्तर नाम के पत्रकार को गोली मार दी. पत्रकार को गोली मारने की वारदात औरई में घटी. जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर पत्रकार की बाइक, मोबाइल फोन और नकद लेकर फरार हो गए. घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

और पढ़ेंं: बिहार: BJP को बड़ा झटका, पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह ने दिया इस्तीफा, महागठबंधन में हो सकते हैं शामिल 

बिहार में पिछले कई दिनों से आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. 5 जनवरी को बेगूसराय में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया था. 7-8 की संख्या में आए अपराधियों ने पहले तो उनके गोदाम में काम कर रहे मजदूरों को बंधक बनाया और फिर कारोबारी को उन्हीं के घर में गोलियों से छलनी कर दिया. इसके अलावा बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी. घटने के बाद से आरोपी फरार है. वहीं हाजीपुर के जन्दाहा थाना के रामपुर में बाइकसवार तीन अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पप्पू कुमार को गोली मारकर फरार हो गए. बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध के बाद विपक्षी पार्टियों ने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़े कर दिए है.