बोधगया में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का मिला शव, पुलिस ने शुरू की तहकीकात

बिहार में गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से शनिवार को एक बगीचे से एक आस्ट्रेलियाई नागरिक का शव बरामद किया गया है. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बोधगया में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का मिला शव, पुलिस ने शुरू की तहकीकात

बोधगया में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का मिला शव, पुलिस ने शुरू की तहकीकात (प्रतिकात्मक)

बिहार में गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से शनिवार को एक बगीचे से एक आस्ट्रेलियाई नागरिक का शव बरामद किया गया है. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने शनिवार को राजापुर गांव के निकट बागीचे से अस्ट्रेलियाई नागरिक का पेड़ से लटका शव बरामद किया.

Advertisment

शव के पास से डायरी और एक नोट मिला है, जिससे पता चलता है कि व्यक्ति अस्ट्रेलिया का रहने वाला था, जिसकी पहचान जॉन एलेन के रूप में की गई है. कुछ दिन पहले ही यह बोधगया घूमने आया था.

और पढ़ें :ऐश्‍वर्या और तेज प्रताप की शादी के समय हुआ था अपशकुन, अब रिश्‍ता टूटने की नौबत

उन्होंने बताया कि पहली नजर यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस प्रत्येक कोणों से पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पटना से फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को भी बुलाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Source : IANS

Police Death Body Found Murder Bihar Bodh Gaya Crime
      
Advertisment