लालू के बड़े लाल वाकई कमाल हैं अगर किसी को सुर्खियों में आना है तो तेजप्रताप से सीख लें. अपने पिता लालू यादव की तरही ही सुर्ख़ियों में बने रहने का हर तरीका तेजप्रताप जानते हैं. इसी के साथ तेजप्रताप अपने लुक में जबरदस्त बदलाव के बाद चर्चा में हैं. इस बार वह बांसुरी छोड़ जटाधारी हो गए हैं. भक्ति रस में डूबे हुए तेजप्रताप को बिल्कुल अनोखे रंग में देखकर आप हैरान हो जाएंगे. तेजप्रताप के इस नए लुक में ललाट पर त्रिपुंड और पूरे शरीर में भभूत दिख रही है.
यह भी पढ़ें- सुशील मोदी ने अटकलों पर लगाईं विराम, विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा
तेजप्रताप रूद्राभिषेक करा सावन के पहली सोमवारी के अवसर पर अपने बनाए हुए मंदिर में खूब धूमधाम से रूद्राभिषेक करा रहे हैं. तेजप्रताप विधान सभा के मानसून सत्र में उपस्थिति दर्ज़ नहीं करा रहे है मगर अपने शिवालय में भक्ति के अनोखे अंदाज़ में जरुर दिख रहे हैं.
जब धरा था कान्हा का रूप
तेज प्रताप 'कृष्ण' रूप में नजर आए थे, जिसमें वो मीडिया वालों के लिए बांसुरी बजा रहे थे. इससे पहले तेजप्रताप जब मथुरा गए थे और वहां उन्होंने कृष्ण भक्ति पर लोगों का खूब मनोरंजन किया था.
पिछले साल भी रखा था शिव रूप
तेजप्रताप यादव ने पिछले साल सावन के माह में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन किए थे. इससे पहले उन्होंने पटना के शिवालय में पूजा-अर्चना की थी. उस समय भी उन्होंने भगवान शंकर की तरह की भेष बना रखा था और डमरू भी बजाया. सोशल मीडिया में उनका यह रूप खूब देखा जा रहा है.
Source : Rajnish