बिहार : भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, बक्सर में इमरजेंसी लैंडिंग

बिहार : भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, बक्सर में इमरजेंसी लैंडिंग

बिहार : भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, बक्सर में इमरजेंसी लैंडिंग

author-image
IANS
New Update
Bihar Technical

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भारतीय वायु सेना के लोगों के लिए एक बड़ा हादसा टल गया। वायुसेना एक हेलीकॉप्टर को बुधवार की शाम बिहार के बक्सर आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

Advertisment

एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना का अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर इलाहाबाद से बिहटा जाना था, लेकिन तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसे बक्सर के मानिकपुर गांव में उतरना पड़ा।

बक्सर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर इलाहाबाद से पटना के बिहटा जा रहा था, इसी दौरान कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण उसे मानिकपुर हाईस्कूल के मैदान में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

इधर, ग्रामीणों के लिए अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर कौतूहल का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक तेज आवाज के साथ एक हेलीकॉप्टर नीचे उतरने लगा। इसके बाद वह मैदान में सुरक्षित उतर गया।

सूत्रों का कहना है कि हेलीकॉप्टर में वायुसेना के 20 अधिकारी और कर्मचारी सवार थे। इस मामले की जानकारी वायुसेना के उच्चाािकारियों के साथ ही इंजीनियरिंग विभाग को भी दे दी गई है। उनके आने के बाद भी इसके यहां से दोबारा उड़ने की संभावना है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment