सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की अस्पताल में मौत

बिहार में कथित करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की रविवार रात भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी है। महेश मंडल की किडनी खराब थी और वो इसी परेशानी से जूझ रहे थे।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की अस्पताल में मौत

सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजीर महेश मंडल (फाइल फोटो)

बिहार में कथित करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की रविवार रात भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी है। दरअसल महेश मंडल कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

Advertisment

कैंसर के चलते महेश मंडल की किडनी खराब हो गई थी जिससे उनकी मौत हो गई। सृजन घोटाले में आरोपी नाजीर महेश मंडल को 15 अगस्त को सृजन घोटाले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

बिहार के इस कथित करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले को अफसरों, कर्मचारियों, बैंकों और सृजन की मिलीभगत से साल 2009 से अंजाम दिया जा रहा था। इस घोटाले में जिला कल्याण कार्यालय में तैनात आरोपी नाजिर महेश मंडल को 15 अगस्त की शाम कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। 

सृजन घोटाला: लालू ने पूछा, रिपोर्ट दबाकर किसे फायदा पहुंचा रहे हैं नीतीश, DM के तबादले पर उठाए सवाल

बता दें कि अब तक इस घोटाले में 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें एसआईटी ने जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार, नाजीर महेश मंडल और इंडियन बैंक के क्लर्क अजय पांडेय के चालक विनोद सिंह को गिरफ्तार भी किया था माना जा रहा है कि यह घोटाला 974 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा का है।

खेल से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Srijan scam Nazir Mahesh Mandal
      
Advertisment