/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/21/56-nazir-mahesh-mandal.jpg)
सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजीर महेश मंडल (फाइल फोटो)
बिहार में कथित करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की रविवार रात भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी है। दरअसल महेश मंडल कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।
कैंसर के चलते महेश मंडल की किडनी खराब हो गई थी जिससे उनकी मौत हो गई। सृजन घोटाले में आरोपी नाजीर महेश मंडल को 15 अगस्त को सृजन घोटाले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
बिहार के इस कथित करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले को अफसरों, कर्मचारियों, बैंकों और सृजन की मिलीभगत से साल 2009 से अंजाम दिया जा रहा था। इस घोटाले में जिला कल्याण कार्यालय में तैनात आरोपी नाजिर महेश मंडल को 15 अगस्त की शाम कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
सृजन घोटाला: लालू ने पूछा, रिपोर्ट दबाकर किसे फायदा पहुंचा रहे हैं नीतीश, DM के तबादले पर उठाए सवाल
Bihar's #SrijanScam: One of the arrested accused Mahesh Mandal dies in Bhagalpur hospital, was suffering from cancer, his kidney was damaged
— ANI (@ANI) August 21, 2017
बता दें कि अब तक इस घोटाले में 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें एसआईटी ने जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार, नाजीर महेश मंडल और इंडियन बैंक के क्लर्क अजय पांडेय के चालक विनोद सिंह को गिरफ्तार भी किया था माना जा रहा है कि यह घोटाला 974 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा का है।
खेल से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau