तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष को मंदिर में जाने से रोका, पार्टी ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
तमिलनाडु : मदुरै निगम में अनियमितताओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन
गंगा में ही क्यों प्रवाहित की जाती हैं अस्थियां, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज कुंदाई माटिगिमु पर आईसीसी की कार्रवाई, आचार संहिता उल्लंघन में दोषी करार
Pune: तीन मंजिला बिल्डिंग की खिड़की से लटकी चार साल की बच्ची, ऐसे बच पाई जान
वक्फ कानून खत्म करने वाली सरकार अच्छी होगी : अबू आजमी
कांग्रेस सरकार ने दी थी मराठी भाषा को प्राथमिकता : रमेश चेन्निथला
आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में गौतम बुद्ध कमिश्नरेट को मिला प्रथम स्थान
एएआईबी ने एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक रिपोर्ट सबमिट की

मिट्टी घोटाले में बेटे तेजप्रताप यादव के बचाव में उतरे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, सुशील मोदी को बताया 'घोटालेबाज'

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने मिट्टी घोटाले में बेटे तेजप्रताप यादव पर लग रहे आरोपों का बचाव किया है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने मिट्टी घोटाले में बेटे तेजप्रताप यादव पर लग रहे आरोपों का बचाव किया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मिट्टी घोटाले में बेटे तेजप्रताप यादव के बचाव में उतरे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, सुशील मोदी को बताया 'घोटालेबाज'

मिट्टी घोटाला में बेटे के बचाव में उतरे लालू यादव (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने मिट्टी घोटाले में बेटे तेजप्रताप यादव पर लग रहे आरोपों का बचाव करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर पलटवार किया है।

Advertisment

अभी तक लालू ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया था। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके परिवार को बदनाम करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी लालू ने कहा, 'घोटाला-घोटाला वो लोग करते हैं, जो खुद घोटालेबाज हैं। उद्यान को मिट्टी नहीं बेची गई।' 

लालू के बचाव के बाद सुशील कुमार मोदी ने पलटवार करते हुए कहा उनका आरोप पूरी तरह से सही है। मोदी ने कहा, 'मेरा आरोप सही है। लालू यादव ने 4 लाख रुपया खर्च किया और 500 करोड़ रुपये के मालिक बन गए।'

मोदी ने कहा, 'डिलाइट मार्केटिंग कंपनी ने कोई व्यापार नहीं किया। सिर्फ हर्ष कोचर से जमीन लिखवाई गई और वह जमीन लालू यादव के बेटे को सौंपा गया। इस कंपनी को बेनामी संपत्ति को वैध करने के लिए बनाया गया। लालू यादव ने पहले जमीन लिखवाई और फिर इसके बाद होटल लिज पर दिलवाने का काम किया गया।'

और पढ़ें: बिहार मिट्टी घोटाला: लालू ने मात्र चार लाख रुपये में 72 करोड़ रुपये की जमीन बेटे और पत्नी के नाम कराई

मोदी ने कहा, 'तेजस्वी और तेज प्रताप के किसी आधिकारिक घोषणापत्र में लारा कंपनी का जिक्र नहीं है। मैं नीतीश कुमार से दोनों मंत्रियों को बर्खास्त किए जाने की मांग करता हूं।'

इससे पहले लालू ने ट्वीट करते हुए मोदी के बेटे पर चर्च की जमीन कब्जा कर सुपरमार्केट बनाने का आरोप लगाया। लालू यादव ने इस ट्वीट में एक वेबसाइट का लिंक भी दिया है, जिसमें एक बीजेपी नेता के बेटे पर चर्च की जमीन पर सुपरमार्केट बनवाने का आरोप है।

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पर अपने परिवार के मालिकाना हक वाले मॉल की मिट्टी को सरकारी विभाग को बिना टेंडर के ही बेचने का आरोप है।

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि मॉल की मिट्टी संजय गांधी जैविक उद्यान में बिना टेंडर के ही डाली गई है और 90 लाख रुपये की कमाई की गई है।

सुशील मोदी के मुताबिक संजय गांधी जैविक उद्यान पर्यावरण एवं वन विभाग के अंतर्गत आता है, जिसके मंत्री लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप हैं। मोदी ने आरोप लगाया था कि मॉल की मिट्टी को बिकवाने के लिए सौंदर्यीकरण के नाम पर अनावश्यक रूप से 90 लाख रुपए का अनुमान पगडंडी बनाने के नाम पर किया गया।

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि लालू का परिवार अपने मॉल की मिट्टी को अपने ही विभाग को बेचकर 90 लाख रुपये की कमाई कर चुका है। बीजेपी की ओर से तेजप्रताप पर मिट्टी घोटाले के आरोप लगाए जाने के बाद नीतीश सरकार ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

और पढ़ें: मिट्टी घोटाला मामला: सुशील मोदी ने सीएम नीतीश से लालू के दोनों बेटों की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग की

HIGHLIGHTS

  • बिहार मिट्टी घोटाला में आरोपों से घिरे बेटे तेज प्रताप यादव के बचाव में उतरे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद
  • बेटे का बचाव करते हुए लालू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर किया पलटवार

Source : News State Buraeu

Tej pratap yadav lalu prasad yadav
      
Advertisment