पीएम मोदी से लेकर लालू तक, जानिए नीतीश के इस्तीफे पर किसने क्या कहा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम को राज्यपाल को इस्तीफा दिया है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में भारी हलचल मच गई है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम को राज्यपाल को इस्तीफा दिया है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में भारी हलचल मच गई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पीएम मोदी से लेकर लालू तक, जानिए नीतीश के इस्तीफे पर किसने क्या कहा

पीएम नरेंद्र मोदी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम को राज्यपाल को इस्तीफा दिया है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में भारी हलचल मच गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने के मामले में नीतीश को बधाई दी है।

इस इस्तीफे पर यहां जानिए किसने क्या कहा-

Advertisment

- प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई। सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं।'

- जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य राजनीति का चुनाव किया है। आगे जो भी होगा वह नीतीश और पार्टी तय करेगी। फिलहाल कुछ बोलना बहुत जल्दबाजी होगी।'

- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर मामले लगे हैं, इस पर नीतीश ने तेजस्वी यादव से जनता को स्पष्टीकरण देने को कहा था। आगे जो भी होगा नीतीस ही तय करेंगे।'

- कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा, 'महाराष्ट्र में बीजेपी के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, क्या नीतीश कुमार ऐसी बीजेपी के समर्थन के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।'

- बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा, 'हमारी पार्टी मध्यवर्ती चुनाव नहीं चाहती है।'

- राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह ने कहा , 'हमारे महागठबंधन का मुख्य उद्देश्य बीजेपी को रोकना था, बातचीत से हल निकाला जाएगा। इस्तीफा देना नीतीश की मनमानी थी। महागठबंधन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।'

- आरजेडी सप्रीमो लालू यादव ने कहा, 'महागठबंधन अब नया नेता चुनेगा। नीतीश पर सरकार नहीं चल रही थी इसलिए वे भाग गए हैं। महागठबंधन नहीं टूटा है केवल सीएम नीतीश ने इस्तीफा दिया है। 

- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'हमें दुख है कि नीतीश ने इस्तीफा दिया, महागठबंधन की सरकार जनता का जनादेश है। जनता '

Political Reaction JDU BJP RJD Bihar congress CM Nitish nitish kumar resignation JDU Nitish Kumar
Advertisment