बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा और अगली दिवाली तक यहां भक्त भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
स्वामी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राम मंदिर के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया जा रहा है। यह बात उन्होंने पटना में विराट हिंदुस्तान संगम (वीएचएस) की बिहार युनिट के एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कही।
स्वमी ने कहा, 'मंदिर का निर्माण जल्दी ही शुरू हो सकता है। हम इस हफ्ते दिवाली मनाने जा रहे हैं, इसके बाद अगले साल दिवाली तक राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और वहां भक्त दर्शन कर सकेंगे।'
और पढ़ें: गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के साथ लोकसभा में बढ़ी कांग्रेस की ताकत, सांसदों की संख्या बढ़कर 46 हुई
राज्यसभा सांसद स्वामी ने कहा चुनावी सफलता के लिए कहा कि 'यह जरूरी है कि हिंदुत्व की विचारधारा को न छोड़ा जाए।'
स्वामी ने कहा कि वीएचएस उत्तर बिहार में सीतामढ़ी में भगवान राम की पत्नी सीता को समर्पित करते हुए एक भव्य मंदिर निर्माण का प्रयास कर रही है। स्वामी ने कहा, 'यह असंभव है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम बिना जगत जननी जानकी के याद किया जा सके।'
और पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर BJP उम्मीदवारों की पहली सूची आज हो सकती है जारी
Source : News Nation Bureau