/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/21/96-NIA.jpg)
बिहार के मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज नक्सलियों के लिए वसूली करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 23 जून को पटना में विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम उमेश कुमार यादव उर्फ ​​अभिमन्यु जी है।
One more arrested by National Investigation Agency in connection with recovery of arms&ammunition & funds collected through extortion, for the activities of the banned organisation CPI (Maoist) in Bihar's Muzaffarpur, will be produced before Special NIA Court in Patna on June 23
— ANI (@ANI) June 21, 2018
उमेश प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) का सदस्य बताया जा रहा हैं। उस पर आरोप है कि वह हथियार और गोला बारूद इकट्ठा कर रहा था ताकि संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा सके।
इसी मामले में एनआईए मुसाफिर शाहनी, दिलीप सहनी और कमलेश भगत आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us