बिहार : नक्सलियों ने गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक से 20 लाख की रंगदारी मांगी

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने गया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को एक पत्र भेजकर 20 लाख रुपये रंगदारी (जबरन पैसा वसूली) की मांग की है

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने गया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को एक पत्र भेजकर 20 लाख रुपये रंगदारी (जबरन पैसा वसूली) की मांग की है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सरपंच की गला रेतकर हत्या की, 20 हथियारबंद नक्सली पहुंचे थे घर

फाइल फोटो

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने गया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को एक पत्र भेजकर 20 लाख रुपये रंगदारी (जबरन पैसा वसूली) की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर रेलवे स्टेशन उड़ा देने की धमकी भी दी गई है. गया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक बी़ एऩ प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि उनके कार्यालय में साधारण डाक के द्वारा एक पत्र आया है. वह पत्र किसी कांग्रेसी नेता अंजनी कुमार सिंह के पैड पर लिखा गया है. पत्र में भाकपा माओवादी संगठन ने 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. पत्र में रुपये नहीं देने पर 10 दिनों के अंदर गया रेलवे स्टेशन विस्फोट कर उड़ा देने की धमकी भी दी गई है.

Advertisment

प्रसाद ने बताया कि पत्र में झारखंड के गिरिडीह जिला के श्मसान रोड का पता लिखा हुआ है.

और पढ़ें: सुकमा के बाद अब बीजापुर में जवान ने खुद को मारी गोली

उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रेल पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों को दे दी है.

इधर, गया रेल थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पत्र में दिए गए पते की सत्यता की जांच की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Gaya Threat naxal Bihar maoists maoists blew up railway tracks
Advertisment