बिहारः जमुई से नक्सली गिरफ्तार, AK-56 समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

हथियारों के इस खेप में एके- 56 राइफल, पांच एके- 56 मैग्जीन, 108 राउंड जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, दो ग्रेनेड और तीन डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बिहारः जमुई से नक्सली गिरफ्तार, AK-56 समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

बिहारः जमुई से नक्सली गिरफ्तार, AK-56 समेत भारी गोला-बारूद बरामद

बिहार के जमुई जिले में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस के जवानों ने ज्वाइन्ट ऑपरेशन चलाकर हथियारों का एक बड़ा खेप बरमद किया गया है। इस ऑपरेशन में एसएसबी के जवान भी शामिल थे। सुरक्षा बलों ने इन हथियारों के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

Advertisment

हथियारों के इस खेप में एके- 56 राइफल, पांच एके- 56 मैग्जीन, 108 राउंड जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, दो ग्रेनेड और तीन डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इस कार्रवाई को आंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि माणिकनाथ गांव में हथियारों के खेप के साथ कुछ लोग मौजूद हैं।

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को आंजाम देते हुए हथियारों के खेप के साथ एक व्यक्ति को गिफ्तरा कर लिया। हथियारों की बरामदगी और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।

इसे भी पढ़ेंः गुजरात के गांधीनगर में पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में ससुर ने दामाद को जमकर पीटा

Source : News Nation Bureau

bihar police CRPF Bihar SSB jamui Arms
      
Advertisment