/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/04/16-Naxal-apprehended-from-Jamui.jpg)
बिहारः जमुई से नक्सली गिरफ्तार, AK-56 समेत भारी गोला-बारूद बरामद
बिहार के जमुई जिले में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस के जवानों ने ज्वाइन्ट ऑपरेशन चलाकर हथियारों का एक बड़ा खेप बरमद किया गया है। इस ऑपरेशन में एसएसबी के जवान भी शामिल थे। सुरक्षा बलों ने इन हथियारों के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
हथियारों के इस खेप में एके- 56 राइफल, पांच एके- 56 मैग्जीन, 108 राउंड जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, दो ग्रेनेड और तीन डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इस कार्रवाई को आंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि माणिकनाथ गांव में हथियारों के खेप के साथ कुछ लोग मौजूद हैं।
Bihar: Naxal apprehended from Jamui's Manikthan village in a joint operation by CRPF, Bihar police & SSB; arms and ammunition recovered pic.twitter.com/gup0IQP25F
— ANI (@ANI_news) April 4, 2017
1 AK-56 rifle, 5 AK-56 magazines, 108 rounds of AK ammunition, 1 pistol, 2 grenades & 3 detonators recovered from Naxal apprehended in Bihar pic.twitter.com/W3lBIeBVVd
— ANI (@ANI_news) April 4, 2017
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को आंजाम देते हुए हथियारों के खेप के साथ एक व्यक्ति को गिफ्तरा कर लिया। हथियारों की बरामदगी और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।
इसे भी पढ़ेंः गुजरात के गांधीनगर में पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में ससुर ने दामाद को जमकर पीटा
Source : News Nation Bureau