बिहार के जमुई जिले में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस के जवानों ने ज्वाइन्ट ऑपरेशन चलाकर हथियारों का एक बड़ा खेप बरमद किया गया है। इस ऑपरेशन में एसएसबी के जवान भी शामिल थे। सुरक्षा बलों ने इन हथियारों के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
हथियारों के इस खेप में एके- 56 राइफल, पांच एके- 56 मैग्जीन, 108 राउंड जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, दो ग्रेनेड और तीन डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इस कार्रवाई को आंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि माणिकनाथ गांव में हथियारों के खेप के साथ कुछ लोग मौजूद हैं।
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को आंजाम देते हुए हथियारों के खेप के साथ एक व्यक्ति को गिफ्तरा कर लिया। हथियारों की बरामदगी और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।
इसे भी पढ़ेंः गुजरात के गांधीनगर में पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में ससुर ने दामाद को जमकर पीटा
Source : News Nation Bureau