बिहार: राजग ने विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

बिहार: राजग ने विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

बिहार: राजग ने विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

author-image
IANS
New Update
Bihar MP

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। दोनों सीटें राजग की प्रमुख घटक दल जनता दल (युनाइटेड) के हिस्से में गई हैं।

Advertisment

जदयू ने दोनों सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए। पटना में राजग के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में घोषणा करते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से राजग के प्रत्याशी जहां अमन हजारी होंगे वहीं तारापुर से राजीव कुमार सिंह राजग के प्रत्याशी होंगे।

इस संवाददता सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी उपस्थित थे।

संवाददाता सम्मेलन में ललन सिंह ने कहा कि राजग में शामिल सभी दल पूरी मुस्तैदी से चुनाव मैदान में उतरेंगे और हम चुनाव जीतेंगे। उन्होंने विपक्ष के जीत के दावे को नकारते हुए कहा कि जिसे जो सपना देखना है, वह देखे।

इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राजग में लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) भी शामिल है और लोजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी चुनाव प्रचार में जाएंगे।

गौरतलब है कि लोजपा में दो गुट बन गए हैं। लोजपा (चिराग) ने दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान से जदयू के शशिभूषण हजारी तथा तारापुर से जदयू के प्रत्याशी मेवालाल चौधरी विजयी हुए थे। इन दोनों के निधन के बाद दोनों सीटें खाली हो गई हैं।

इस उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से विधायक रहे दिवंगत शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को जदयू उम्मीदवार बनाया गया है।

इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी आठ अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं जबकि 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगें तथा 2 नवंबर को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment