रॉकी यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बिहार में गया के छात्र आदित्य सचदेव की हत्या के आरोपी और जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
रॉकी यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

चर्चित गया रोडरेज मामले के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले शनिवार सुबह पटना एयरपोर्ट से गया पुलिस ने रॉकी यादव को गिरफ्तार किया था।

Advertisment

हाईकोर्ट से मिली जमानत पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रॉकी यादव को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है।

रॉकी यादव को मिली जमानत के खिलाफ बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें कहा गया था कि बैलेस्टिक रिपोर्ट से ये साफ हो गया है कि आदित्य को गोली ही मारी गई थी। ये ओपन एंड शट केस है और रॉकी यादव की जमानत फौरन रद्द की जानी चाहिये।

ये भी पढ़ें: जेल में मनेगी रॉकी यादव की दीवाली, SC ने जमानत पर लगाई रोक

रॉकी यादव को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आदित्य सचदेव के परिजनों ने राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट जाने गुहार लगाई थी।

रॉकी यादव पर 12वी के एक छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या करने का आरोप है। आदित्य ने रॉकी यादव की एसयूवी को ओवरटेक कर लिया था जिसके बाद रॉकी ने उसे गोली मार दी थी।

Source : News Nation Bureau

Patna airport Rocky yadav
      
Advertisment