/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/08/madhyapradeshrape-23-5-30.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
बिहार के गया में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप की वारदात सामने आई. इस घटना के बाद पीड़िता की मौत हो गई. गया के डीसीपी ने बताया कि नाबालिग बच्ची का रेप करने वाला आरोपी पड़ोसी है. उसकी पहचान कर ली गई है वो झारखंड का रहने वाला है. उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
Bihar: A minor girl has died after being allegedly raped by a neighbor in Gaya, yesterday. DSP, Gaya City, says, "The accused has been identified & belongs from Jharkhand. We are trying to locate him." pic.twitter.com/nuF9drnHoW
— ANI (@ANI) June 8, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना रामपुर थाना क्षेत्र के शाहमीर तकिया पहाड़ मोहल्ला की है. जहां 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ पड़ोस के ही चिंटू कुमार नाम के युवक ने उसे जबरन उठाकर ले गया और उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसे घर छोड़ दिया. लड़की की स्थिति बेहद ही नाजुक थी. बच्ची को इलाज नहीं मिल पाने की वजह से उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:पीएम मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान 'निशान इज्जुद्दीन' से किया गया सम्मानित
बताया जा रहा है कि जब घरवालों को इस बाबत खबर मिली तो उसने आरोपी को जमकर पिटाई की. लेकिन वो भागने में सफल रहा. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक वो झारखंड का रहने वाला है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau