/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/03/77-busaccident.jpg)
बिहार के मोतिहारी में बस हादसा (न्यूज स्टेट)
बिहार के मोतिहारी जिले में भीषण बस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई।
बस पलटने के बाद उसमें आग लगी, जिसकी वजह से 27 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। हादसे में मरने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बस में कुल 32 लोग सवार थे।
बस मुजफ्फरपुर से दिल्ली आ रही थी।
बस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'यह एक दर्दनाक हादसा है, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हम मृतकों के परिवारों के लिए जितना हो सके मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति प्रकट किया है।
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा में मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक एसी बस मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में पलट गई। पलटने के साथ ही बस धू-धू कर जलने लगा।
राष्ट्रीय आपदा बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव का काम जारी है।
इससे पहले भी बिहार में अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई थी।
बिहार के बांका और सारण जिले में पिछले 12 घंटे के भीतर दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
पहली घटना बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात की है, जहां एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
वहीं एक अन्य घटना में सारण जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
और पढ़ें: PM कर्नाटक चुनाव में बिजी, इसलिए नहीं बना कावेरी ड्राफ्ट : केंद्र
HIGHLIGHTS
- बिहार के मोतिहारी जिले में बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई
- बस पलटने के बाद उसमें आग लगी, जिसकी वजह से 12 यात्रियों की जलकर मौत हो गई
Source : News Nation Bureau