रेल मंत्री रहते हुए रांची और पुरी के होटलों के रख-रखाव का ठेका दिए जाने के मामले में कथित अनियमितता को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे व बिहार के मौजूदा उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद नीतीश सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
सीबीआई के छापे को लालू यादव के राजनीतिक साजिश करार दिया। छापे के बाद लालू ने कहा, 'हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी और मोदी सरकार को हटा कर दम लेंगे।' उन्होंने कहा, 'टेंडर देने में कुछ भी गलत नहीं किया गया। यह बीजेपी की साजिश है। मैं और मेरी पार्टी बिलकुल भी नहीं झुकेंगे।'
बेनामी संपत्ति में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों का नाम आने के बाद से विपक्ष नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाता रहा है। होटल घोटाले में सीबीआई की एफआईआर के बाद अब बीजेपी को एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला करने का मौका मिल गया है।
सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) के एक अधिकारी के मुताबिक, लालू के छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर भी छापेमारी की गई है। एफआईआर का हवाला देते हुए विपक्षी दल बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की है।
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मोदी ने कहा, 'नीतीश कुमार को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और डिप्टी सीएम के पद से तेजस्वी यादव को बर्खास्त करना चाहिए।'
मोदी इससे पहले प्रताप यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग कर चुके हैं। तेज प्रताप पहले से ही मिट्टी घोटाला और फर्जी दस्तावेजों की मदद से पेट्रोल पंप लेने का आरोप है। वहीं पहली बार तेजस्वी के खिलाफ एफआईआर हुआ है।
लालू यादव, राबड़ी देवी के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR
एनडीए के सहयोगी और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता रामविलास पासवान ने कहा, 'नीतीश कुमार को सोचना है कि क्या करना है। साथ में रहना है या नहीं।'
वहीं आरजेडी के बिहार प्रमुख रामचंद्र पूर्वे ने सीबीआई के छापे को साजिश करार दिया। पूर्वे ने कहा, 'यह साजिश है और बदले की राजनीति है। बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है और हम एक है।'
पासवान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'कानून अपना काम कर रहा है। सीबीआई तथ्य देख रही है।'
इस बीच नीतीश कुमार और उनकी पार्टी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। साथ ही पार्टी प्रवक्ता को इस मामले में कोई भी बयान देने से मना कर दिया गया है।
राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने के बाद से महागठबंधन में जेडीयू और आरजेडी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बेनामी संपत्ति मामले में छापे के बाद लालू इशारों में नीतीश कुमार पर निशाना साध चुके हैं। इसके बाद राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को समर्थन दिए जाने को लेकर तेजस्वी यादव भी इशारों-इशारों में कुमार पर हमला कर चुके हैं।
हालांकि इस बार तेजस्वी यादव के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद कुमार के लिए विपक्ष के दबाव को टाल पाना चुनौतीपूर्ण होगा।
रेल मंत्री 2006 में इन चार कंपनियों को मिला था रेलवे का टेंडर, दो कॉन्ट्रैक्ट हथियाने में कामयाब रही थी पटना की होटल कंपनी
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी के खिलाफ FIR के बाद महागठबंधन पर संकट, नीतीश ने साधी चुप्पी
- लालू ने कहा राजनीतिक बदले की भावना से निशाना बना रही मोदी सरकार
Source : News Nation Bureau