नीतीश सरकार ने बढ़ाया सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

बिहार में गुरुवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
नीतीश सरकार ने बढ़ाया सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार में गुरुवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 21 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि बैठक में एक जनवरी, 2017 से बिहार के सरकारी सेवकों और पेंशन भोगियों को 132 प्रतिशत के स्थान पर 136 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

इस फैसले से सेवानिवृत कर्मियों सहित बिहार के 65 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। बैठक में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार में दो सिविल जज के पद के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई।

और पढ़ें: बिहार टॉपर घोटाला में सुप्रीम कोर्ट ने मास्टरमाइंड बच्चा राय की जमानत की रद्द

उन्होंने बताया कि बैठक में केंद्र की तर्ज पर भूसंपदा नियमावली 2017 को भी स्वीकृति प्रदान की गई। महरोत्रा ने बताया कि बैठक में वित्त विभाग के अंतर्गत बिहार के डिग्रीधारक फिजियोथेरेपिस्ट की सेवानिवृति की उम्र 60 वर्ष से बढ़ाकर 67 वर्ष करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) के 30 पदों का अगले तीन साल के लिए सेवा विस्तार करने के प्रस्ताव को भी इस बैठक में मंजूरी दी गई।

और पढ़ें: लालू के दोनो बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी के खिलाफ जनहित याचिका दायर

Source : IANS

Bihar Govt DA increased 4 percent state govt employees Bihar Nitish Kumar DA
      
Advertisment