लालू के घर CBI छापे को लेकर बिहार सरकार की सफाई, कहा नहीं थी जानकारी

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के घर पर पड़े सीबीआई के छापे के बारे में पूर्व सूचना होने की बात को बिहार सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के घर पर पड़े सीबीआई के छापे के बारे में पूर्व सूचना होने की बात को बिहार सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
लालू के घर CBI छापे को लेकर बिहार सरकार की सफाई, कहा नहीं थी जानकारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के घर पर पड़े सीबीआई के छापे के बारे में पूर्व सूचना होने की बात को बिहार सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है।

Advertisment

बिहार सरकार की तरफ से जारी बयान में साफ कहा गया है कि लालू प्रसाद और उनके परिवार वालों के घर पर पड़े सीबीआई के छापे के बारे में बिहार सरकार को पहले से जानकारी होने की बात पूरी तरह से 'बकवास और आधारहीन' है।

खबरों के मुताबिक बिहार के मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस महानिदेशक को इस छापे में बारे में जानकारी दी गई थी। बयान में कहा गया है, 'इस बारे में छापा पड़ने के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक को जानकारी दी गई और फिर जरूरी इंतजाम किए गए।'

इससे पहले खबर आ रही थी कि बिहार सरकार को लालू के घर पर पड़ने वाले छापे के बारे में जानकारी थी।

तेजस्वी के खिलाफ FIR के बाद महागठबंधन पर संकट के बादल, नीतीश ने साधी चुप्पी, RJD ने बताई साजिश

शुक्रवार को छापे के बाद सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, आईआरसीटीसी के पूर्व प्रबंध निदेशक पी के गोयल औऱ प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

2006 में रेलवे की तरफ से जारी होटलों के टेंडर में हुई कथित अनियमितता के मामले में सीबीआई ने छापा मारा था।

बिहार: लालू के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी के बीच नीतीश कुमार की अधिकारियों के साथ बैठक

HIGHLIGHTS

  • लालू के घर पड़े सीबीआई के छापे के बाद बिहार सरकार ने दी सफाई
  • बिहार सरकार ने कहा कि उसे छापे के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी

Source : News Nation Bureau

lalu prasad yadav Bihar Government lalu raids bihar police
Advertisment