राष्ट्रपति चुनाव 2017: कौन हैं NDA उम्मीदवार राम नाथ कोविंद, 8 प्वाइंट्स में जानें

एनडीए ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर राम नाथ कोविंद का नाम आगे किया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसका ऐलान किया है।

एनडीए ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर राम नाथ कोविंद का नाम आगे किया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसका ऐलान किया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव 2017: कौन हैं NDA उम्मीदवार राम नाथ कोविंद, 8 प्वाइंट्स में जानें

राम नाथ कोविंद, राज्यपाल, बिहार (फाइल फोटो)

एनडीए ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर राम नाथ कोविंद का नाम आगे किया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसका ऐलान किया है। 

Advertisment

सोमवार सुबह से राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से उम्मीवार के नाम पर चर्चा चल रही थी। जिसके बाद दोपहर 2 बजे करीब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। ऐसा माना जा रहा है कि राम नाथ कोविंद 23 जून को नामांकन भर सकते हैं।

कौन हैं राम नाथ कोविंद?

1. राम नाथ कोविंद तीन सालों से बिहार के राज्यपाल है और इसके अलावा वो दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।

2. राम नाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले से हैं और वह दलित समुदाय में कोली जाति से हैं।

3. पेशे से वकील रह चुके राम नाथ कोविंद दिल्ली हाई कोर्ट में वकालत कर चुके हैं। वह 1977-1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे थे।

4. 8 अगस्त 2015 को उन्हें बिहार के राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया गया था। 

बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को NDA ने बनाया राष्ट्रपति का उम्मीदवार

5. बीजेपी में राम नाथ कोविंद साल 1991 में शामिल हुए थे। 1994 में राज्य सभा के वह पहली बाहर राज्यसभा के सदस्य बने। 

6. इसके अलावा राम नाथ कोविंद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं।

7. 71 साल के राम नाथ कोविंद बीजेपी दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय कोली समाज के भी अध्यक्ष रह चुके हैं।

8. 2002 में गोविंद संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

अगर राम नाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के लिए चुन लिए जाते हैं तो वो पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन के बाद दूसरे दलित राष्ट्रपति होंगे।

मनोरंजन: ट्विटर पर 10 करोड़ फॉलोअर्स वाली पहली हस्ती बनी केटी पेरी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Bihar ram-nath-kovind
      
Advertisment